ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंघटतौली रोकने के लिये क्रय केंद्रों पर होगी छापेमारी

घटतौली रोकने के लिये क्रय केंद्रों पर होगी छापेमारी

गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली रोकने के लिये गन्ना अफसरों द्वारा अभियान चलाकर छापेमारी की जायेगी। इस संबंध में गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी फरमान...

घटतौली रोकने के लिये क्रय केंद्रों पर होगी छापेमारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 27 Dec 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली रोकने के लिये गन्ना अफसरों द्वारा अभियान चलाकर छापेमारी की जायेगी। इस संबंध में गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी फरमान जारी कर चुके हैं। गन्ना आयुक्त ने डीसीओ को घटतौली कराने वाले क्रय केंद्र प्रभारियों पर एफआईआर के निर्देश दिये हैं।

गन्ना विभाग के अफसरों ने घटतौली को लेकर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गन्ना आयुक्त के निर्देश पर गन्ना क्रय केंद्रों पर छापेमारी की जायेगी। डीसीओ ने छापेमारी के लिये टीम तैयार कर ली हैं। डीसीओ द्वारा छापेमारी औचक की जायेगी। छापेमारी के दौरान अगर किसी केंद्र पर गन्ना घटतौली का मामला पकड़ा जाता है तो सीधे क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर करायी जायेगी। डीसीओ के लिये छापेमारी कर रिपोर्ट गन्ना आयुक्त को भेजनी है। डीसीओ रामकिशन ने बताया कि जिले में 80 क्रय केंदों पर गन्ना खरीद जारी है। सभी क्रय केंद्रों पर अचानक छापेमारी की जायेगी। अगर किसी केंद्र पर घटतौली पकड़ी जाती है तो क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े