कच्छा बनियानधारी गिरोह की तलाश में बदायूं पुलिस संभल की मीट फैक्ट्रियों में छापेमारी कर पूछताछ की। शक के आधार एक युवक को हिरासत में लिया। सीओ बिसौली मुन्नालाल के नेतृत्व में फैजगंज बेहटा के प्रभारी निरीक्षक आकाश कुमार व पुलिस टीम संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव चिमियावली में स्थित मीट फैक्ट्रियों पर पहुंची। यहां पशुओं व बदमाशों की तलाश में यहां स्थित तीन मीट फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। मीट फैक्ट्रियों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर सरायतरीन निवासी मोहम्मद शान को हिरासत में लिया है। मोहम्मद शान को हिरासत में लेने के बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। इधर बदायूं पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस को इस घटना के पीछे संभल के पशु तस्करों पर शक है।
अगली स्टोरी