ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंहादसाग्रस्त ट्रक में पाई गई 35 लाख की अवैध शराब, मुकदमा दर्ज

हादसाग्रस्त ट्रक में पाई गई 35 लाख की अवैध शराब, मुकदमा दर्ज

एमएफ हाईवे पर 17 सितंबर को पलटे ट्रक में भरी शराब की गिनती गुरुवार को देर शाम खत्म हुई। एक हजार शराब की पेटियों में से करीब 900 पेटी सहीसलामत...

एमएफ हाईवे पर 17 सितंबर को पलटे ट्रक में भरी शराब की गिनती गुरुवार को देर शाम खत्म हुई। एक हजार शराब की पेटियों में से करीब 900 पेटी सहीसलामत...
1/ 2एमएफ हाईवे पर 17 सितंबर को पलटे ट्रक में भरी शराब की गिनती गुरुवार को देर शाम खत्म हुई। एक हजार शराब की पेटियों में से करीब 900 पेटी सहीसलामत...
एमएफ हाईवे पर 17 सितंबर को पलटे ट्रक में भरी शराब की गिनती गुरुवार को देर शाम खत्म हुई। एक हजार शराब की पेटियों में से करीब 900 पेटी सहीसलामत...
2/ 2एमएफ हाईवे पर 17 सितंबर को पलटे ट्रक में भरी शराब की गिनती गुरुवार को देर शाम खत्म हुई। एक हजार शराब की पेटियों में से करीब 900 पेटी सहीसलामत...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 20 Sep 2019 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

एमएफ हाईवे पर 17 सितंबर को पलटे ट्रक में भरी शराब की गिनती गुरुवार को देर शाम खत्म हुई। एक हजार शराब की पेटियों में से करीब 900 पेटी सहीसलामत बची।

तीन दिन की जांच पड़ताल में पंजाब से भूटान को जा रही शराब अवैध रूप से ले जाई सबित हुई है। पूर्व में ही लिए गए चालक परिचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। उसावां थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर काली माता मंदिर पर बीते मंगलवार की सुबह शराब से भरा ट्रक खंती में पलट गया था।

शराब पंजाब से भूटान जा रही थी। बताते है, हादसे वाले दिन चेकिंग के दौरान बदायूं की सीमा पर उसावां थाना पुलिस की भारी फोर्स बल देखकर ट्रक चालक हड़बड़ा गया और शराब भरा ट्रक खंती में पलट दिया। पुलिस की सक्रियता के चलते चालक और परिचालक को निकाल लिया गया। उनके कोई गंभीर चोटें नहीं आयी। हादसाग्रस्त शराब का ट्रक की गहनता से जांच की।

तीन दिन तक आबकारी द्वारा पंजाब डिस्टलरी से संपंर्क करने के बाद भी कोई पंजाब आबकारी विभाग द्वारा कोई भी डिस्पैच लेटर प्राप्त नहीं हुआ। जिससे वह शराब अवैध घोषित कर दी गई। ट्रक चालक से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार पंजाब से एक हजार शराब की पेटियां को भूटान ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक में लदी अवैध शराब को गुरुवार शाम नौ पेटियों यानि 43200 क्वार्टर को जब्त कर लिया गया। इसमें 100 पेटी नष्ट हो गई थी।

पुलिस ने पर्व में लिए गए हिरासत में चालक परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शराब की कीमत लगभग 35 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरप्रीत पुत्र सरदारी लाल निवासी रजपुरा थाना बसंतपुर जिला पटियाला पंजाब और जसबिंदर पुत्र काड़ाराम निवासी कस्बा व थाना बनूर जिला पटियाला पंजाब बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें