Principal Accused of Domestic Violence by Wife Police Launch Investigation प्रधानाचार्य पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPrincipal Accused of Domestic Violence by Wife Police Launch Investigation

प्रधानाचार्य पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप

Badaun News - कस्बे के एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल कराया और जांच शुरू की। पत्नी का कहना है कि प्रधानाचार्य लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 24 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानाचार्य पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप

कस्बे के एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल करने के बाद जांच शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य की पत्नी का आरोप है उन्हे उनके पति काफी समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसकी पहले भी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बाद भी कार्यवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से प्रधानाचार्य लगातार प्रताडित करते रहे। आज उनकी पत्नी ने एक बार फिर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। उनकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उनका मेडिकल कराके प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रधानाचार्य की पत्नी की तरफ से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जिसकी जांच पड़ताल चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।