ब्लॉकों पर पंचायत उपचुनाव को मतगणना आज
बदायूं में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारियां, प्रशासन ने ब्लाकों पर मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की तैनाती की।
बदायूं। जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियाीं कर ली हैं। ब्लाकों पर मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर टेबल और टैंट से लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं अधिकारी भी तैनात कर दिये गये हैं। वहीं मतगणना स्थलों का पूर्व संध्या पर अधिकारियों ने निरीक्षण लिया है। बुधवार को जनपद के ब्लाकों पर मतगणना को लेकर पूर्व संध्या पर तैयारियां पूरी की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देशन में तैयारियों को पूरा किया गया है। सभी ब्लाकों पर आज पंचायत उपचुनाव के लिए मतगणना कराई जायेगी। जिसमें चार ग्राम पंचायतों में प्रधान पद और एक बीडीसी पद के लिए मतगणना कार्य संपन्न होगा। बतादें कि ग्राम प्रधान पद को इस्लामनगर की ग्राम पंचायत अल्लीपुर चाचीपुर, जगत ब्लाक के रिजोली, वजीरगंज के गांव तालिबनगर, सालारपुर ब्लाक के गांव भिन्दुलिया प्लासी की मतगणना संबधित ब्लाकों पर होगी। वहीं में बीडीसी पद के लिए बैरमई ब्लाक अंबियापुर में की जायेगी। आज आठ अगस्त को मतगणना के बाद प्रमाण पत्र विजयी प्रत्याशी को दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।