ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसावन के चौथे सोमवार को लेकर बदायूं में अफसरों बनाई ये योजना, खबर में जानें इस दिन क्या होने वाला है खास

सावन के चौथे सोमवार को लेकर बदायूं में अफसरों बनाई ये योजना, खबर में जानें इस दिन क्या होने वाला है खास

श्रावण मास का चौथा सोमवार 12 अगस्त को है और इसी दिन ईद का पर्व भी मनाया जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने अभी से शांति पूर्ण ढंग से चौथे सोमवार को जलाभिषेक कराने और ईद का त्यौहार सद्भाव से मनवाने की...

सावन के चौथे सोमवार को लेकर बदायूं में अफसरों बनाई ये योजना, खबर में जानें इस दिन क्या होने वाला है खास
हिन्दुस्तान संवाद,बदायूंTue, 06 Aug 2019 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावण मास का चौथा सोमवार 12 अगस्त को है और इसी दिन ईद का पर्व भी मनाया जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने अभी से शांति पूर्ण ढंग से चौथे सोमवार को जलाभिषेक कराने और ईद का त्यौहार सद्भाव से मनवाने की तैयारियां शुरू कर दी है। आखिरी सोमवार को सबसे ज्यादा कांवड़ियों की भीड़ होगी। जो कि कछला घाट से गंगा जल लेकर अलग-अलग शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जाएंगे। ऐसे में इनकी सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। 

डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने संबंधित कांवड़ मजिस्ट्रेट को विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ सभी थानों के इंस्पेक्टर सर्तक रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में पीएसी को तैनात किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें