ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसीसीटीवी की निगरानी में 17 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा

सीसीटीवी की निगरानी में 17 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा

प्रयोगात्मक परीक्षायें शनिवार से शुरू हो गयीं। पहले दिन 17 कालेज में बनाये गये केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न...

सीसीटीवी की निगरानी में 17 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 22 Jan 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयोगात्मक परीक्षायें शनिवार से शुरू हो गयीं। पहले दिन 17 कालेज में बनाये गये केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में लैब में प्रयोग कराये।

प्रयोगात्मक परीक्षा के लिये जिले के 137 कालेज को केंद्र बनाया गया है। शनिवार को पहले दिन महात्मा गांधी इंटर कालेज उझानी, केदारनाथ महिला इंटर कालेज बदायूं, पार्वती आर्य कन्या इंटर कालेज बदायूं समेत 17 कालेजों में अलग-अलग विषयों के प्रैक्टीकल कराये गये। मुख्य विशेष के प्रैक्टीकल 23 जनवरी से शुरू होंगे। सभी कालेज को इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 जनवरी तक संपन्न करानी है। इस बार इंटरमीडिएट के 29,340 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि शनिवार से प्रैक्टीकल शुरू हो गये। पहले दिन 17 कालेज में सीसीटीवी की निगरानी एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करायी गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें