छह माह पूर्व घर से गायब किशोरी को किया बरामद
Badaun News - कुंवरगांव की पुलिस ने छह माह पहले गायब हुई 16 वर्षीय किशोरी को कसेर गांव के रास्ते से बरामद किया। किशोरी को ले जाने वाले किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया। किशोरी को काउंसलिंग के लिए वन...

कुंवरगांव, संवाददाता। छह माह पूर्व घर से गायब हुई किशोरी को थाना पुलिस ने कसेर गांव को जाने वाले रास्ते से बरामद कर लिया। किशोरी को ले जाने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी इसी वर्ष 11 जनवरी को अपने घर से गायब हो गई थी। उसकी दादी ने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव कसेर को जाने वाले रास्ते पर खाटू श्याम मंदिर के पास किशोर और किशोरी खड़े हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पूछतांछ की उसने बताया वह थाना उघैती क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। पूछतांछ में किशोर नाबालिग निकला, इसलिए पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जबकि किशोरी को काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




