Police Recover Car from Ramganga River 35 Days After Accident Due to Incomplete Bridge अधूरे पुल से नीचे गिरी कार 35 दिन बाद नदी से निकाली, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Recover Car from Ramganga River 35 Days After Accident Due to Incomplete Bridge

अधूरे पुल से नीचे गिरी कार 35 दिन बाद नदी से निकाली

Badaun News - दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर 24 नवंबर को अधूरे पुल से गिरी कार को 35 दिन बाद पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से निकाला। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 30 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on
अधूरे पुल से नीचे गिरी कार 35 दिन बाद नदी से निकाली

दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर गांव मुढ़ा के पास अधूरे पुल से रामगंगा नदी में गिरी कार को 35 दिन बाद पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से निकाल लिया है। हादसा 24 नवंबर को हुआ था। गूगल मैप के सहारे जा रहे तीन युवक कार समेत नदी में गिर गए थे। जिसमें तीनों युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में नायब तहसीलदार दातागंज ने पीडब्लूडी के चार अभियंताओं समेत गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ दातागंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में विवेचना के दौरान पुलिस को कार की जरुरत पड़ी तो पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकलवाया है। इससे पहले भी पुलिस कार को नदी से बाहर निकालने के प्रयास कर चुकी है। लेकिन जेसीबी के फंसने के कारण उस समय कार नहीं निकल सकी था।

24 नवंबर को दातागंज से बरेली जिले के फरीदपुर को जोड़ने वाले रास्ते पर रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल से एक कार नीचे गिर गई थी। जिसमें कार सवार मैनपुरी निवासी अमित,फर्रुखाबाद निवासी अजीत व नितिन की मौत हो गई थी। घटना के अगले दिन 25 नवंबर को ग्रामीणों ने जब कार को नदी में पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। कार सवार तीनों लोग गूगल मैप के सहारे फरीदपुर की ओर जा रहे थे। उन्हें पुल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुल की ऐप्रोच का एक हिस्सा एक साल पहले आई बाढ़ में बह गया था। जिसके चलते पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया था। इसके लिए वहां दीवार भी लगाई गई। ग्रामीण दीवार की ईंटे उठाकर ले गए। रात होने के चलते तीनों को अधूरा पुल नजर नहीं आया और कार सवार हादसे का शिकार हो गए।

चार अभियंता व गूगल के क्षेत्रीय अधिकारी सहित 10 पर हुआ था केस

इस मामले में दातागंज पुलिस ने नायब तहसीलदार की तहरीर पर चार अभियंता और गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गूगल के गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

10 दिन पहले भी पुलिस ने किया था प्रयास

पुलिस ने 10 दिन पहले जेसीबी की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया था, लेकिन जेसीबी फंस गई थी। जिसके चलते कार नहीं निकल पाई थी। रविवार को पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से कार को रामगंगा नदी से निकाल लिया। पुलिस ने कार को लाकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि रामगंगा नदी से कार को निकाल लिया गया है। कार को कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।