जिला जेल से फरार हिस्ट्रीशीटर पांच घंटे में गिरफ्तार, इंस्पेक्टर समेत तीन निलंबित
Badaun News - जिला अस्पताल में पुलिस हिरासत से फरार हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र को पुलिस ने महज पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया। धीरेंद्र ने हत्या और लूट के आरोप में पुलिस की हिरासत से भागकर शेखूपुर रेलवे स्टेशन पहुँचने...

जिला अस्पताल में पुलिस हिरासत से फरार हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र को पुलिस ने महज पांच घंटे में ही सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। फरारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस बीच का हिरासत से हत्यारोपी के भागने के मामले में एसएसपी ने इस्लामनगर थाने के इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह, आरोपी की निगरानी में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल कुशहर को निलंबित किया। हेडकांस्टेबल व सिपाही के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र ने इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहसनपुर गांव में रहने वाले दरोगा मनवीर सिंह की मां ज्ञानदेवी उर्फ रातरानी की 11-12 अगस्त की रात लूट के बाद हत्या कर दी थी।
पुलिस ने वारदात के पांच दिन बाद अलीपुर के जंगल में 15 अगस्त की रात मुठभेड़ के दौरान धीरेंद्र को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था। पैर में गोली लगने पर उसे इलाज के लिए जिला रूदायन सीएचसी में भर्ती कराया गया था। बाद में जेल भेजा गया लेकिन जेल के अस्पताल से धीरेंद्र को एक्स-रे के लिए दोबारा जिला अस्पताल लाया गया लेकिन छुट्टी होने की वजह से एक्स रे नहीं हो पाया जिसकी वजह से उसे हड्डी वार्ड में भर्ती किया गया। रविवार सुबह करीब 5:30 बजे वार्ड की निगरानी में तैनात दोनों हेडकांस्टेबल व सिपाही सो गए। इसी दौरान धीरेंद्र हथकड़ी निकालकर पानी की पाइपलाइन के सहारे दीवार फांदकर से शिवपुरम और गांधीनगर होते हुए ई रिक्शा से मदद लेकर शेखूपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी सिविल लाइंस, सदर कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने उसे दबोच लिया। अगर पुलिस की टीम में थोड़ी देर और कर देते तो शायद धीरेंद्र ट्रेन से कहीं निकल जाता और पुलिस की सर दर्द भी बढ़ जाती। इधर, दोपहर में एसएसपी ने हत्यारोपी की सुरक्षा में तैनात हेडकांस्टेबल व सिपाही को निलंबित कर दिया था। शाम का थाना इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह को इस मामले में लापरवाही मानते हुये निलंबित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




