Police File Case Against Four Accused in Assault and Harassment Incident मारपीट और छेड़छाड़ में चार पर मुकदमा दर्ज, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice File Case Against Four Accused in Assault and Harassment Incident

मारपीट और छेड़छाड़ में चार पर मुकदमा दर्ज

Badaun News - एक सप्ताह पहले हुई मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नगर पंचायत के एक सभासद पर आरोप है कि उसे पुराने विवाद के चलते पिटाई का शिकार होना पड़ा। जब उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 7 Sep 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट और छेड़छाड़ में चार पर मुकदमा दर्ज

एक सप्ताह पहले हुई मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांचच शुरू कर दी है। नगर पंचायत के एक सभासद का आरोप है कि 30 अगस्त को वह अपने वार्ड में साफ-सफाई देखने गया था। इसी दौरान जब वह आरोपी जुबैर के घर के पास पहुंचा तो पुरानी रंजिश के चलते जुबैर, नावेद पुत्र नफीस, फराज पुत्र निराले और बासिफ लाला पुत्र वली उद्दीन ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। शोर सुनकर उसकी बहन बचाने आई तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बुरी नीयत से हाथ पकड़कर खींचने लगे, जिससे उसके कपड़े फट गए।

पिटाई से पीड़ित को चोटें आईं। इसी बीच लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।