पुलिस भर्ती : 77 महिला अभ्यर्थियों में तीन निकली अनफिट
Badaun News - पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा में सफल महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही। 78 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से...

पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण प्रक्रिया शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन भी पुलिस लाइन के विवेकानंद सभागार में 78 महिला अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया। जिसमें 77 महिला अभ्यर्थी उपस्थित हुई और एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रही। 77 महिला अभ्यर्थियों में से तीन की लंबाई कम होने पर उन्हें अयोग्य घोषित किया गया। महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण का शनिवार को अंतिम दिन था। सोमवार 30 दिसंबर से पुरुष अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया शुरु होगी। पुरुषों के लिए यह प्रक्रिया चार दिनों तक चलेगी। जिसमें 450 पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिले में तीन जनवरी तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 628 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण होना है। पहले व दूसरे दिन इसके लिए 50-50 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। तीसरे दिन 78 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया।
कमेटी ने इनके अभिलेखों की जांच पड़ताल की। बाद में इनकी नापतौल की गई। डिप्टी कलक्टर विजय मिश्र व सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण का शनिवार को अंतिम दिन था। सोमवार से पुरुष अभ्यर्थियों इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। शनिवार को 78 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रही। अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान तीन महिला अभ्यर्थी लंबाई कम होने की वजह से अयोग्य घोषित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।