दरोगा-सिपाही पर बदसलूकी का आरोप
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडौल प्लाट पर निर्माण कर रही एक महिला और उसकी नातिन के साथ कोतवाली के एक दरोगा और कुछ सिपाहियों द्वारा बदसलूकी की गयी।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 16 Sep 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडौल प्लाट पर निर्माण कर रही एक महिला और उसकी नातिन के साथ कोतवाली के एक दरोगा और कुछ सिपाहियों द्वारा बदसलूकी की गयी। महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गांव पिंडौल निवासी लाडो पत्नी मोहर सिंह ने एसएसपी को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि करीब 16 वर्ष पूर्व उन्होंने एक प्लाट खरीदा था। वह प्लाट पर निर्माण कराना चाहती हैं। उनके पशु इसी प्लाट में बंधते हैं। आरोप है कि दरोगा व कुछ सिपाही आये और पशुओं को खुलवाने लगे। विरोध पर बदसलूकी की। थानास्तर पर शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
