ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंपुलिस ने परखी जिले भर की बैंक सुरक्षा व्यवस्थाएं

पुलिस ने परखी जिले भर की बैंक सुरक्षा व्यवस्थाएं

थानाध्यक्षों के साथ साथ एसएसपी ने स्वयं बैंकों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया और बैंक परिसर या बाहर खड़े मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों में हड़कंप मचा...

थानाध्यक्षों के साथ साथ एसएसपी ने स्वयं बैंकों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया और बैंक परिसर या बाहर खड़े मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों में हड़कंप मचा...
1/ 2थानाध्यक्षों के साथ साथ एसएसपी ने स्वयं बैंकों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया और बैंक परिसर या बाहर खड़े मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों में हड़कंप मचा...
थानाध्यक्षों के साथ साथ एसएसपी ने स्वयं बैंकों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया और बैंक परिसर या बाहर खड़े मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों में हड़कंप मचा...
2/ 2थानाध्यक्षों के साथ साथ एसएसपी ने स्वयं बैंकों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया और बैंक परिसर या बाहर खड़े मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों में हड़कंप मचा...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 13 Nov 2018 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

थानाध्यक्षों के साथ साथ एसएसपी ने स्वयं बैंकों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया और बैंक परिसर या बाहर खड़े मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों में हड़कंप मचा रहा।

यह अभियान एडीजी जोन बरेली प्रेमप्रकाश के आदेश पर चलाया गया।एसएसपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को शहर की बैंक का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम परखे। सुरक्षा जांच के अंतर्गत बैंक परिसर या बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे, बैंक गार्ड एवं शस्त्र फिटनेस, एटीएम सुरक्षा गार्ड, बैंक एटीएम का मौका मुआयना किया।

एटीएम पर होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के लिए गार्ड को सजग किया और उससे निपटने के लिए एटीएम गार्ड को टिप्स दिए। एसएसपी व जिले के थानाध्यक्षों ने बैंक प्रबंधकों से उनकी शाखा में पाई गई कमियों के संबंध में अवगत कराया। इसके साथ ही सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, ग्राहकों के साथ एटीएम बैंक के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया।

पुलिस ने बैंकों एवं एटीएम के पास खड़े मिले संदिग्ध एवं अवांछनीय व्यक्तियों की चेकिंग कर उनकी गतिविधियों को परखा। चेकिंग के दौरान बैंकों के आसपास चाय की दुकानों पर बैठे संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।थानाध्यक्ष हर शाखा का करें निरीक्षणएसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है, कि प्रत्येक थानाध्यक्ष बैंक शाखाओं का निरीक्षण करें और बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर बैंकों के पास होने वाली धोखाधड़ी को रोके।

एसपी सिटी ने शहर की एसबीआई शाखा पर लगे अलार्म को चैक किया। बैंक गेट पर लगे चैनल में लगी चेन, सुरक्षा के लिए कोई गार्ड उपलब्ध है कि नहीं, बैंक परिसर में सीसीटीवी कैमरा, संबंधित प्रभारी निरीक्षक का मोबाइल नबंर, ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी प्रतिदिन ड्यूटी पर आते हैं या नहीं, इन सभी बिंदुओं की जांच की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें