ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंइस्लामनगर का फूल मियां निकला अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना

इस्लामनगर का फूल मियां निकला अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना

बनियाठेर थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच टीम ने नरौली के सराफ से लूट की वारदात का खुलासा कर वारदात में शामिल चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन बदमाश भाग निकले। बदमाशों के कब्जे से...

इस्लामनगर का फूल मियां निकला अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 05 Jan 2018 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बनियाठेर थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच टीम ने नरौली के सराफ से लूट की वारदात का खुलासा कर वारदात में शामिल चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन बदमाश भाग निकले। बदमाशों के कब्जे से तीन बाइक व हथियारों के साथ ही सराफ से लूटा गया मोबाइल व नगदी भी बरामद की गई है। इसके साथ ही पकड़े गिरोह का सरगना इस्लामनगर का फूल मियां निकला। जिसने कुछ दिन पहले ही इस्लामनगर में विद्युत कर्मी को गोली मारी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक संभल पंकज पांडेय ने बताया कि 15 दिसबंर को दुकान बंद कर घर जाते कार सवार सराफ श्रीनंदन शर्मा के साथ लूटपाट कर नकदी लूटने वाले बदमाशों की तलाश में थाना प्रभारी बनियाठेर प्रवीन सोलंकी के साथ ही क्राईम ब्रांच के सर्विलांस प्रभारी संजय सिंह की टीम भी लगी थी। बदमाशों के गिरोह की नरौली के बाद क्रेशर के खंडहर में मौजूदगी की जानकारी मिली तो दोनों टीमों ने मिलकर वहां छापा मारा। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किए तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम कमरुद्दीन पुत्र सलाउददीन, फैजान पुत्र अख्तर मोहल्ला हाता थाना इस्लामनगर बदायूं, राजकुमार पुत्र सुदामा पसऊ टोला थाना पीरो जिला आरा बिहार व कोसर पुत्र इस्माइल शाहजहानाबाद थाना रजपुरा जनपद संभल बताया। इनके कब्जे से चार तमंचा, तीन बाइक के साथ ही तीन मोबाइल व कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ में बदमाशों ने नरौली के सराफ श्रीनंदन शर्मा से लूट की वारदात में शामिल होना स्वीकार करते हुए बताया कि सराफ के थैले से चौदह हजार की नकदी, चाभियां, केल्क्यूलेटर व टिफिन मिला था। बदमाशों ने अपनी निशानदेही पर पुलिस को सराफ से लूटा गया मोबाइल व लूटी गई रकम में से 22 सौ रुपए बरामद करा दिए। इस्लामनगर का फूल मियां है सरगनाबदायूं/संभल। अपर पुलिस अधीक्षक संभल पंकज पांडेय ने बताया कि जो बदमाश पकड़े गए हैं वह शातिर हैं और अंतरराजीय गिरोह से जुड़े हैं। बदायूं जनपद के थाना इस्लामनगर अंतर्गत पछाया मोहल्ला निवासी फूल मियां पुत्र अनवार गिरोह का सरगना है। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया जबकि सरगना फूल मियां के साथ ही सलमान पुत्र नौशाद नसीरपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं व फैसल पुत्र इजहाद निवासी सराय कस्बा व थाना गुन्नौर जनपद संभल अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। बीते कुछ दिनों पहले फूल मियां इस्लामनगर में विद्युत कर्मचारी के गोली मारकर फरार हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रखा है। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। इस्लामनगर चेयरमैन के कोल्ड स्टोरेज पर बांटा मालसंभल। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह वारदात को अंजाम देने से पहले बदायूं जनपद के इस्लामनगर में नगर पंचायत चेयरमैन के कोल्ड स्टोरेज पर इकटठा हुए थे। वहीं से वारदात को अंजाम देने आए थे। जबकि सरगना फूल मियां वहीं रह गया था। वारदात करने के बाद वापस उसी कोल्ड स्टोरेज पर गए और वहीं माला बांटा। बताया कि सरगना फूल मियां ने दो हजार रुपए रखे थे। जबकि बाकी के हिस्से में पंद्रह-पंद्रह सौ रुपए आए थे। शादी में आए तभी बनाई योजनाबदायूं। बदमाशों ने बताया कि वारदात से पांच छह दिन पहले फूल मियां व फैसल नरौली में बारात में आये थे। मस्जिद में ऊपर खाना खाया था। वहीं से सराफ की दुकान देखी और सराफ को नकदी,जेवर का थैला कार में रखकर जाते देखा तभी वारदात की योजना बना ली थी। वारदात के दिन छह लोग सेंट्रो कार से आये थे जबकि राजकुमार बाइक से आया था। तालाब के पास से सराफ पर नजर रख रहे थे। जब सराफ दुकान बंद कर चला तो पास ही बाइक लिये खड़े राजकुमार ने बाकी बदमाशों को एलर्ट कर दिया था। संभल से बीस लाख-नानकमता से लूटा एक किलो सोनाबदायूं। एएसपी पंकज पांडेय ने बताया कि इस अंतरराजीय गिरोह ने देश में लूटपाट की कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दिल्ली व पंजाब में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया था साथ ही उत्तराखंड के नानकमता में सराफ से एक किलो सोने के आभूषण लूटे थे। दो साल पहले संभल से कैश लेकर गंवा जाते पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से बीस लाख की नकदी लूटी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें