युवती को खुदकशी को उकसाने के वाला युवक गिरफ्तार
Badaun News - एक युवती ने अपनी शादी टूटने के बाद आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने छह लोगों पर शादी तुड़वाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी जुनैद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पिता ने आत्महत्या के...

शादी टूटने से आहत युवती के खुदकशी करने के मामले में पुलिस ने मोहल्ले के युवक को गिरफ्तार कर लिया। आत्महत्या करने से पहले छोड़े गये सुसाइड नोट में उक्त युवक सहित छह लोगों पर शादी तुड़वाने की बात लिखी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज किया। रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा की शादी थाना क्षेत्र के गांव धनौली निवासी जमशेद नाम के युवक के साथ तय हुई थी। जिसके बाद 24 दिसंबर को लड़का पक्ष के लोग अपनाने की रस्म अदायगी को उनके घर आए थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी जुनैद कुरैशी पुत्र नूर नाम के युवक समेत उसके परिवार के लोगों ने जमशेद के घर वालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से प्रेमसंबंध है। इसी बात पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा ने शुक्रवार सुबह कमरे में पंखे में टुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता दिलशाद मलिक की ओर से आरोपी युवक जुनैद कुरैशी और उसके परिवार के पांच लोग के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि रविवार की दोपहर थाना पुलिस ने आरोपी जुनैद को नगर के सिरासौल अड्डे के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।