Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Arrest Two Members of Inter-District Vehicle Theft Gang in Wazirganj
अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े

अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े

संक्षेप: Badaun News - वजीरगंज पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की तीन बाइकें, एक ई-रिक्शा, एक इन्वर्टर, तीन बैटरियां और 12 मंदिर की घंटियां बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ...

Mon, 15 Sep 2025 04:36 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

चोरों पर शिकंजा कसते हुए वजीरगंज पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों के पास पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें, एक ई-रिक्शा, एक इन्वर्टर, तीन बैटरियां और मंदिर की 12 घंटियां बरामद की हैं। दोनों चोरों के खिलाफ बदायूं, बरेली, संभल समेत कई जिलों में वाहन चोरी, नकबजनी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वजीरगंज थाने में पकड़े गये चोर गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने व बाइकों, ई रिक्शा, मंदिर से चोरी घंटा सहित बरामद किये सामान का खुलासा करते हुये सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह टीम ने दो लोगों को सैदपुर स्थित कुर्वी रोड से पकड़ा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूछतांछ में दोनों ने चोरों ने अपने नाम अभिषेक पाठक और अभय पाठक, निवासी बेहटा पाठक थाना इस्लामनगर बताया। 11 सितंबर को सैदपुर के जंगल में स्थित फार्म हाउस से बैटरी और इन्वर्टर चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके अलावा उन्होंने बरेली के आंवला क्षेत्र से ई-रिक्शा, नवादा चौकी बदायूं से बाइक, मलिकपुर बिचौला स्थित कुइया बाबा आश्रम से मंदिर का सामान, भोयस पंचायत घर से कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, उघैती पंचायत घर से यूपीएस-बैटरी और बिसौली क्षेत्र में ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी करने की घटनाएं करने की बात स्वीकार की है। विधायक आशुतोष मौर्य के पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल से चांदी की मूर्ति और नगदी चोरी करने की वारदात भी उन्होंने ही की है। पुलिस ने बरामद वाहनों और उपकरणों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया।