
अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े
संक्षेप: Badaun News - वजीरगंज पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की तीन बाइकें, एक ई-रिक्शा, एक इन्वर्टर, तीन बैटरियां और 12 मंदिर की घंटियां बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ...
चोरों पर शिकंजा कसते हुए वजीरगंज पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों के पास पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें, एक ई-रिक्शा, एक इन्वर्टर, तीन बैटरियां और मंदिर की 12 घंटियां बरामद की हैं। दोनों चोरों के खिलाफ बदायूं, बरेली, संभल समेत कई जिलों में वाहन चोरी, नकबजनी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वजीरगंज थाने में पकड़े गये चोर गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने व बाइकों, ई रिक्शा, मंदिर से चोरी घंटा सहित बरामद किये सामान का खुलासा करते हुये सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह टीम ने दो लोगों को सैदपुर स्थित कुर्वी रोड से पकड़ा।

पूछतांछ में दोनों ने चोरों ने अपने नाम अभिषेक पाठक और अभय पाठक, निवासी बेहटा पाठक थाना इस्लामनगर बताया। 11 सितंबर को सैदपुर के जंगल में स्थित फार्म हाउस से बैटरी और इन्वर्टर चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके अलावा उन्होंने बरेली के आंवला क्षेत्र से ई-रिक्शा, नवादा चौकी बदायूं से बाइक, मलिकपुर बिचौला स्थित कुइया बाबा आश्रम से मंदिर का सामान, भोयस पंचायत घर से कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, उघैती पंचायत घर से यूपीएस-बैटरी और बिसौली क्षेत्र में ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी करने की घटनाएं करने की बात स्वीकार की है। विधायक आशुतोष मौर्य के पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल से चांदी की मूर्ति और नगदी चोरी करने की वारदात भी उन्होंने ही की है। पुलिस ने बरामद वाहनों और उपकरणों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




