
चोरी की सात बाइकों के साथ दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
संक्षेप: Badaun News - पुलिस ने शाहबाद-कछला हाइवे पर बेहटा गुंसाई तिराहा के पास दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की सात बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाइक चुराकर बिल्सी...
पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान शाहबाद-कछला हाइवे पर स्थित बेहटा गुंसाई तिराहा के पास से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक-प्रशिक्षु सीओ गौरव उपाध्याय ने बताया आठ सितंबर को पुलिस बेहटा गुंसाई तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध वहां खड़े दिखाई दिए। पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आटोलिफ्टरों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाइक चोरी कर बिल्सी क्षेत्र में सस्ते दामों में बेंच देते हैं।

पूछतांछ में आरोपियों ने अपना नाम राजेश पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम अंबियापुर थाना बिल्सी तथा दूसरे आरोपी ने अपना नाम अशोक बाबू पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम उरैना थाना वजीरगंज बताया है। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अलावा एसआई संजीव कुमार सिंह, सुंदरपाल सिंह, आदेश कुमार, आकाश चौधरी आदि शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




