Police Arrest Man with 3 Kilos of Doda Churna Legal Action Initiated तीन किलो डोडा चूर्ण समेत एक गिरफ्तार , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Arrest Man with 3 Kilos of Doda Churna Legal Action Initiated

तीन किलो डोडा चूर्ण समेत एक गिरफ्तार

Badaun News - पुलिस ने तीन किलो डोडा चूर्ण के साथ शबाब खां नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ककराला मोड़ पर पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on
तीन किलो डोडा चूर्ण समेत एक गिरफ्तार

पुलिस ने तीन किलो डोडा चूर्ण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में ककराला मोड़ पर लगने वाले बाजार के पिछले गेट से एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति के पास से पुलिस को एक थैला मिला। तलाशी लेने पर थैले से डोडा चूर्ण बरामद हुआ। वजन कराने पर डोडा चूर्ण का वजन तीन किलो निकला। पूछतांछ में आरोपी ने अपना नाम शबाब खां पुत्र नबाब दुल्हे निवासी वार्ड संख्या सात कस्बा अलापुर बताया। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।