Poet Conference Celebrates Birthdays of Madan Mohan Malviya and Atal Bihari Vajpayee बूंद बूंद मिल जाएगी तो जल दरिया हो जायेगा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPoet Conference Celebrates Birthdays of Madan Mohan Malviya and Atal Bihari Vajpayee

बूंद बूंद मिल जाएगी तो जल दरिया हो जायेगा

Badaun News - क्षेत्र के गांव परौली में मदन मोहन मालवीय शिक्षा समिति के बेनर तले कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि नरेंद्र गरल और विशिष्ट अतिथि सतीश चन्द्र सुधांशु रहे। कई कवियों ने काव्य पाठ किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on
बूंद बूंद मिल जाएगी तो जल दरिया हो जायेगा

क्षेत्र के गांव परौली में मदन मोहन मालवीय शिक्षा समिति के बेनर तले उत्तर प्रदेश हिंदी प्रचार समिति बदायूं की टीम के सदस्यों द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गीतकार नरेंद्र गरल, विशिष्ट अतिथि सतीश चन्द्र सुधांशु रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम रक्षपाल मिश्रा ने की। बिल्सी से पहुचे नरेंद्र गरल ने पढा बूंद बूंद मिल जाएगी तो जल दरिया हो जायेगा. ऐसा रंग उड़ेगा भारत केसरिया हो जाएगा। सहसवान से पधारे शायर गुब्बार सहसवानी ने पढा इसलिए कोई साथ नहीं,अच्छे मेरे हालात नही, चंदौसी से पधारे डॉ. जयशंकर दुबे ने पढा स्नेह में तो सुधा सोच पीते गरल, प्रीत की रीत में ना किसी का दखल, बदायूं से पधारे षटवदन शंखधार, बिल्सी से पधारे विष्णु असावा, अशोक दुबे , बिल्सी से पधारे ओजस्वी जौहरी, राजीव उपाध्याय, शायर जुबैर, विजय सक्सेना, अमित अम्बर, कासिम खैरवी, विवेक यादव ने भी काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक दुबे ने सभी का शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरद्वारी लाल, तहज़ीब बाबू, रमेश चन्द्र मिश्र, रामशंकर उपाध्याय, सुभाष पाठक, उर्मिलेश पाठक, सुमित पाठक, वेदप्रकाश माहेश्वरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।