ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंरामलीला को देख भाव विभोर हुए लोग

रामलीला को देख भाव विभोर हुए लोग

कस्बा बगरैन एवं पेपल गांव में लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए दूर-दूर से आए हुए दर्शकों से पूरा पंडाल भरा था। रामलीला में नौवें दिन की रात्रि में लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया...

रामलीला को देख भाव विभोर हुए लोग
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 31 Oct 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा बगरैन एवं पेपल गांव में लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए दूर-दूर से आए हुए दर्शकों से पूरा पंडाल भरा था। रामलीला में नौवें दिन की रात्रि में लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया गया।

रामलीला में मेघनाथ व लक्ष्मण के बीच घनघोर युद्ध चल रहा था। इसी बीच मेघनाथ शक्तिबाण का प्रयोग करता है जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। हनुमान लक्ष्मण को लेकर राम के पास पहुंचते हैं। लक्ष्मण को बेहोश देख प्रभु श्रीराम रोने लगते हैं।

जामवंत ने सलाह दी कि लंका का सुषेन वैद्य इन्हें ठीक कर सकते हैं। हनुमान वैद्य को लेकर आते हैं। वैद्य ने सूर्योदय के पहले संजीवनी बूटी लाने की बात करते हैं। हनुमान बूटी लेकर आते हैं पर रास्ते में पहाड़ समझकर भरत बाण मारकर गिरा देते हैं।

विलंब होता देख राम विलाप करने लगते है। तभी हनुमानजी आ जाते हैं। बूटी पिलाते ही लक्ष्मण जीवित हो उठते हैं। लक्ष्मण के जीवित होते ही रामादल में खुशी की लहर दौड़ जाती है। इस मौके पर देवेंद्र देव शर्मा अध्यक्ष, सुनील वर्मा कोषाध्यक्ष, सुनील सुमन, विकास वाष्र्णेय, विक्रांत, सक्सेना, उमेश भारती, राहुल देव शर्मा, भगवनपाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें