कीटनाशक के छिड़काव से धान की फसल नष्ट हुई
ब्लाक क्षेत्र के गांव भगतानगला सूर्जी निवासी किसान बनवारी की धान की लहलहाती धान की फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 16 Sep 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें
दहगवां। ब्लाक क्षेत्र के गांव भगतानगला सूर्जी निवासी किसान बनवारी की धान की लहलहाती धान की फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है।
वहीं किसान इधर-उधर भट रहा है उसने बताया कि धान की फसल में कीडा लग लगा तो पास के गांव की खाद बीज की दुकान से धान की फसल के लिए कीटनाशक दवा ले आया और धान की फसल पर छिड़काव कर दिया। उसके बाद धान की लहलहाती फसल देखते देखते नष्ट होने लगी है। धान की फसल खत्म होने को लेकर अब दुकानदार से शिकायत की तो उसने अनसुनी कर दी है। अब किसान ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
