Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsOTS Registration Camp Held at Didhoni Village and New Power Station
दिधौनी व बिल्सी में70 ने कराया पंजीकरण
Badaun News - गांव दिधौनी और नगर के नए बिजलीघर पर ओटीएस पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित किए गए। गांव में 22 और नगर में 48 लोगों ने पंजीकरण कराया। लगभग दस लाख रूपए की बकाया राशि भी जमा की गई। JE दिनेश कुमार सिंह ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 28 Dec 2024 01:56 AM

गांव दिधौनी और नगर के नए बिजलीघर पर एकमुश्त समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित किए गए। जिसमें गांव में 22 लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना ओटीएस में पंजीकरण कराया। इस मौके पर राजेश कुमार, प्रेमपाल, सूरजपाल, अजय कुमार, विजय कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। इधर नगर के नए बिजलीघर पर लगे शिविर 48 लोगों ने ओटीएस अपना कराया। साथ ही विभाग ने करीब दस लाख रूपए की बकाया धनराशि भी जमा कराई। जेई दिनेश कुमार सिंह ने बताया बिल जमा करने में उनको सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।