ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंब्लाकों पर आज निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का मौका

ब्लाकों पर आज निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का मौका

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत संचालित आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है कि वह योजना का लाभ ले सकते हैं इसके...

ब्लाकों पर आज निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का मौका
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 05 Aug 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत संचालित आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है कि वह योजना का लाभ ले सकते हैं इसके लिये कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। इसके लिये सीडीओ ने टीम लगाकर व्यवस्था पूरी करा दी है।

बुधवार की शाम को सीडीओ निशा अनंत ने आदेश जारी किया है। सीएमओ से कहा, वे व नोडल अफसरों की ड्यूटी लगायें। साथ ही डाटा आपरेटरों की ड्यूटी हर ब्लाक पर लगाई जाये। जिले के सभी ब्लाक 15 पर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हैं। कहा, गुरुवार पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम को पांच बजे तक आयुष्मान भारत से गोल्डन कार्ड बनवाये जायेंगे। इसके लिये निशुल्क व्यवस्था रखी गई है।

बतादें कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के एक लाख 88 हजार 268 पात्र लाभार्थी हैं जिसमें से 74 हजार 230 के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। बाकी लोगों के कार्ड बनना बाकी हैं उनके लिये आखिरी मौका दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें