ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंजमीन की खातिर वृद्धा की गोली मारकर हत्या

जमीन की खातिर वृद्धा की गोली मारकर हत्या

जमीन की खातिर जेठ व उसके परिवार के सदस्यों ने वृद्धा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वह दरवाजा बंद करके पड़ोसी के घर सोने जा रही थी। हत्या के बाद काफी देर तक शव मौके पर...

जमीन की खातिर वृद्धा की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 29 May 2018 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

जमीन की खातिर जेठ व उसके परिवार के सदस्यों ने वृद्धा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वह दरवाजा बंद करके पड़ोसी के घर सोने जा रही थी। हत्या के बाद काफी देर तक शव मौके पर पड़ा रहा। बिनावर थाना पुलिस दी गई लेकिन पुलिस करीब एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया।

वृद्धा की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना बिनावर थाना क्षेत्र के गांव उसैता की है। उसैता निवासी आयशा 55 वर्ष पत्नी इमाउद्दीन की सोमवार की रात करीब दस बजे जेठ नत्थू ने घर से निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि आयशा के पत्नी इमाउद्यीन की दस वर्ष पहले मौत हो चुकी है और आयशा के कोई बच्चा नहीं है। वह अकेले ही घर में रहती थी। आयशा के बालक न होने की वजह से जेठ नत्थू 32 बीघा जमीन और प्लाट हड़पने की फिराक में था। जिसके चलते आयशा के साथ विवाद रहता था। काफी विवाद होने के बाद से आयशा पड़ोस के घर में रात के समय सोने लगी थी। आयशा रोजाना रात को अंधेरे में करीब नौ से दस बजे के बीच पड़ोस के घर में सोने के लिए जाती थी। इसी तरह से सोमवार को भी वह पड़ोस के घर में सोने के लिए घर से निकली थी। आयशा का जेठ नत्थू व उसके परिवार के लोग पहले से ही घात लगाए दरवाजे के बाहर बैठे हुए थे। आयशा जैसे ही घर से बाहर निकली और किबाड़ लगाकर घूम वैसे ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान दो गोली आयशा के पेट में लग गई। जिससे आयशा खून में लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जेठ ने और ताबड़तोड़ फायरिंग की और कहता हुआ चला गया कि महिला के पास कोई आया तो उसे भी मार देंगे। इसकी वजह से महिला सड़क पर पड़ी तड़पती रही और कुछ देर में मौत हो गई। घटना के बाद देररात थाना पुलिस के साथ ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। इधर आयशा का मायका बिनावर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में है, उन्हें भी घटना की जानकारी मिली तो वह मौके के लिए रवाना हुए। वहीं मायके वालों ने पहुंचकर देररात जेठ नत्थू के खिलाफ तहरीर दी है। घटना जमीन के विवाद को लेकर हुई है। वृद्धा की गोली मारकर हत्या की गई। हत्या का आरोप परिवार के लोगों पर ही है। जांच पड़ताल की जा रही है, तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए भागे आरोपियों को पकड़ने को दबिश दी जा रही है।जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें