पेट्रोल पंप पर सो रहे वृद्ध को ट्रक ने कुचला, मौत
बदायूं बाईपास के समीप सुनीति पेट्रोल पंप पर ट्रक ने यहां सो रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक व क्लीनर ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकले।...
बदायूं/सालारपुर, संवाददाता। बदायूं बाईपास के समीप सुनीति पेट्रोल पंप पर ट्रक ने यहां सो रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक व क्लीनर ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को नवादा चौकी पर खड़ा कर लिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र मे बाईपास पर स्थित सुनीति पेट्रोल पंप के बाहर 60 वर्षीय वृद्ध सो रहा था। रात के समय ट्रक डीजल भरवाने अया। इसी बीच चालक ने ट्रक को मोड़ना चाहा तभी पीछे सो रहे व्यक्ति पर पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। व्यक्ति कहां का रहने वाला है, इस बात की जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है। पंप कर्मियों के मुताबिक घटना के पहले वृद्ध ने पंप की टंकी पर पानी पिया। उसने यहां अपने गांव का रास्ता बताने को कहा। बातचीत से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा था। इसके बाद वो एक साइड में सो गया। जिसके बाद हादसा हो गया। नवादा चौकी इंचार्ज सुमित शर्मा का कहना है कि वृद्ध मंदबुद्धि सा लग रहा था। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
