ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंनिजामउद्दीन औलिया के वालिद की दरगाह पहुंचे अफसर, लगवाया ताला

निजामउद्दीन औलिया के वालिद की दरगाह पहुंचे अफसर, लगवाया ताला

दिल्ली निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्लीगी मरकज में शामिल हुए लोगों में कोरोना संक्रमित मिलने के मद्देनजर प्रशासनिक अमला हरकत में आया और दरगाहों के साथ ही मदरसों पर छापेमारी की गई। किसी भी दरगाह व...

निजामउद्दीन औलिया के वालिद की दरगाह पहुंचे अफसर, लगवाया ताला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 01 Apr 2020 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्लीगी मरकज में शामिल हुए लोगों में कोरोना संक्रमित मिलने के मद्देनजर प्रशासनिक अमला हरकत में आया और दरगाहों के साथ ही मदरसों पर छापेमारी की गई। किसी भी दरगाह व मदरसे में जायरीन नहीं मिला। अफसरों ने सागरताल स्थित दरगाह में ताला लगवा दिया।

मंगलवार को दोपहर सिटी मज्ट्रिरेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी फोर्स के साथ सबसे पहले शहर के सागरताल स्थित निजामउद्दीन औलिया के वालिद की दरगाह पर जाकर देखा कि कोई ऐसा जायरीन तो नहीं है, जो ठहरे हों। यहां भी बसों में भारी संख्या में जायरीन आते हैं। इमाम से कहा कि अगर बसों से कोई जायरीन आते हैं तो प्रशासन को सूचना दी जाए। इसके बाद अफसर छोटे सरकार, फिर बड़े सरकार पहुंचे। यहां पूरा परिसर खंगाला लेकिन कोई ऐसे जायरीन नहीं मिला। अधिकारियों ने यहां के पीरजी से कहा कि अगर कोई जायरीन आते हैं तो सूचना दी जाए। सिटी मज्ट्रिरेट अमित कुमार ने बताया कि तीनों जगह कोई जायरीन नहीं मिला।

चार दिन पहले करा लिए खाली : लॉकडाउन के बाद भी शहर के दरगाहों पर लंगर कराया गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने फोर्स के साथ दरगाह को खाली करा दिया था। यहां के जायरीनों को अपने-अपने घर भेज दिया था। इसलिए शहर के प्रमुख दरगाह खाली हैं यहां कोई जायरीन नहीं है।

शहर के छोटे-बड़े सरकार और सागरताल की दरगाह को अधिकारियों से दिखवा लिया है, यहां अभी कोई ऐसे जायरीन नहीं हैं। शासन ने सूची जारी की थी और सख्त हुआ, इसलिए दरगाह व मदरसे चेक कराए गए हैं। प्रदेश की सूची में जिले का नाम नहीं है। दरगाह में ताला लगवा दिया गया है।

कुमार प्रशांत, डीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें