ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंप्रधानाध्यपकों को बताए ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के उद्देश्य

प्रधानाध्यपकों को बताए ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के उद्देश्य

म्यांऊ बीआरसी केंद्र पर एक दिवसीय जीएलपी कार्यक्रम किया गया।

प्रधानाध्यपकों को बताए ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के उद्देश्य
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 02 Aug 2019 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

म्यांऊ बीआरसी केंद्र पर एक दिवसीय जीएलपी कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापकों के उन्मुखीकरण के लिए मास्ट्रर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।

बीईओ रमेश पंकज ने जीएलपी का पिछले सत्र का फीडबैक व अनुभव, अभिभावकों एवं एसएमसी की बैठक करने के निर्देश दिए।सह समन्यवयक कमलेश ने ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के उद्देश्य, रूपरेखा पर चर्चा, टेस्टिंग टूल पर चर्चा, विद्यालयों में ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम का एक रजिस्टर तैयार करने, नियमित कक्षा संचालन करवाने की जिम्मेदारी पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को जीएलपी के सभी फॉर्मेट भरकर फाइल में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

बच्चों के बेसलाइन मूल्यांकन को सही से करने और समूह निर्माण कर शिक्षण कार्य करने की जानकारी दी। प्रथम संस्था के डीसी देवेंद्र सिंह ने कमाल मॉड्यूल पर चर्चा की। जसवीर सिंह सह समन्वयक ने एमडीएम, रसोईया चयन तथा अन्य विभागीय सूचनाओं के बारे में बताया।

उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राधे श्याम, मंत्री उदयवीर सिंह, मोहम्मद अराफात खां, एनपीआरसी शिव ओम शर्मा, सफीर उद्दीन, ब्रह्म ऋषि, अतीक उर रहमान, वीरपाल सिंह मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें