ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंपदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी

पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी

बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शनिवार को शपथ ग्रहण करायी गयी। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप शर्मा को...

पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 22 Jan 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शनिवार को शपथ ग्रहण करायी गयी। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

मुख्य अतिथि बार कौंसिल ऑफ यूपी के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा ने कहा कि सीओपी के बिना कोई भी अधिवक्ता केस नहीं लड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ डिग्री हासिल कर लेने से कोई वकील नहीं बन जाता। इसके लिए बार कौंसिल से रजिस्ट्रेशन के अलावा दो साल की प्रेक्टिस भी अनिवार्य है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने कहा कि वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बार और बेंच में सामंजस्य बेहद जरूरी है। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्रपाल सिंह ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव हृदेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव राठौर, उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना, सहसचिव विवेक यादव, ऑडिटर प्राणभ्रत शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष भविष्य कुमार सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। सीओ पवन कुमार, कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला, सब रजिस्ट्रार विपिन शर्मा, एससी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, शिवशंकर पाठक, रवींद्र पाल, नरेश पाराशरी, दिनेश चंद्र शर्मा, रामपाल पाठक, राजेश भारद्वाज, भेषज शरण शर्मा, अफजाल खान, सचिन सक्सेना, कमर अब्बास मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें