अब शरणदाताओं पर कार्रवाई की तैयारी में सीबीआई
गुप्ता दंपति हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को बेनकाब कर चुकी सीबीआई टीम अब उसके शरणदाताओं पर कार्रवाई की तैयारी में है। टीम का मानना है कि...
बदायूं। संवाददाता
गुप्ता दंपति हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को बेनकाब कर चुकी सीबीआई टीम अब उसके शरणदाताओं पर कार्रवाई की तैयारी में है। टीम का मानना है कि आरोपी ने दोहरे कत्ल की घटना को अंजाम दिया है, यह बात कुछ करीबियों को अच्छी तरह पता थी लेकिन वो इस मामले को छिपाये बैठे रहे। ऐसे लोगों को चिह्नित कर टीम इन पर कार्रवाई की तैयारी में है। वहीं लूटा गया माल-जेवर कहां गया, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।
चार साल बाद सीबीआई ने बुधवार को आखिरकार यह स्पष्ट कर दिया कि बरेली में कथित एनकाउंटर में मारे गये शहर के कटर ब्राह्मपुर मोहल्ले में निवासी मुकुल गुप्ता के पिता रिटायर्ड इंजीनियर विजेंद्र गुप्ता व मां शन्नो गुप्ता का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उनके घर के पास रहने वाले व्यक्ति ने किया था। आरोपी दवा कंपनी में एमआर था। लूट के इरादे से हुई इस वारदात के बाद दंपति के घर से क्या-क्या माल गया था, यह केवल वह या उसकी केस पार्टनर रही कोई महिला बता सकती है।
सीबीआई को घटनास्थल से पुरुष समेत महिला के खून के निशान भी मिले थे। महिला कौन है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इतना जरूर है कि आरोपी के करीबियों को यह पता था कि उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। बावजूद इसके इन करीबियों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कानून की मदद नहीं करना चाही। ऐसे में अब टीम इन लोगों को चिह्नित कर रही है।
आरोपी का नहीं आपराधिक रिकार्ड
आरोपी का कोई आपराधिक रिकार्ड थाने में नहीं है। उसका व्यवहार भी काफी बेहतर था। आसपास इलाके के लोगों समेत परिचितों से उसका अच्छा व्यवहार था। बावजूद इसके दोहरे हत्याकांड को उसने अंजाम दे डाला। उसके साथ महिला कौन थी, यह जबाव सीबीआई तलाश रही है। यह खुलासा होने पर इलाके के लोग भी सकते में पड़ गये हैं और चर्चायें चल रही हैं।
