ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंभवन स्वामी के खाते में जाएगी किराए की धनराशि

भवन स्वामी के खाते में जाएगी किराए की धनराशि

प्रदेश में किराए के भवनों में चल रहे विभाग के कार्यालयों का भुगतान सीधे भवन स्वामी के बैंक खाते में किया जाएगा। इस संबंध में गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने फरमान जारी कर दिया...

भवन स्वामी के खाते में जाएगी किराए की धनराशि
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 31 Jul 2018 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में किराए के भवनों में चल रहे विभाग के कार्यालयों का भुगतान सीधे भवन स्वामी के बैंक खाते में किया जाएगा। इस संबंध में गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने फरमान जारी कर दिया है।

गन्ना विभाग के पास खुद की बिल्डिंग न होने पर कार्यालय किराये की बिल्डिंग में संचालित किए जा रहे है। जिसका हर महीने विभाग की ओर से किराया दिया जाता है, अब तक किराये की धनराशि क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजी जाती थी। वहां के अधिकारी कोषागार से धन आहरित कर उसका भुगतान भवन स्वामियों को करते थे। इस प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय लगता था। जिसके चलते भवन स्वामी को अफसरों के यहां चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब नई प्रकिया के तहत भवन के किराये की धनराशि, भवन स्वामी के बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें