बदायूं में 25 गांवों में डिलीवरी सुविधा शुरू
Badaun News - लाइव को-- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के गांव देहात इलाके में संचालित नवीन प्राथमिक

जनपद के गांव देहात इलाके में संचालित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई है। अब प्रसूता को नॉर्मल डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कादरचौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के गांव बादुल्लागंज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई है। अब तक यहां केवल टीकाकरण का कार्य किया जाता था लेकिन आप यहां टीकाकरण के साथ-साथ एएनएम द्वारा नॉर्मल डिलीवरी भी कराई जाएगी।
सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्र ने बताया जिले में 25 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा शुरू कराई जा रही है। जिसमें जनपद के सभी ब्लॉक क्षेत्र में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा को संचालित कराया जा रहा है सीएमओ का कहना है कि कुछ स्थानों पर नॉर्मल डिलीवरी सुविधा संचालित की जा चुकी है और कुछ स्थानों पर जल्द ही संचालित कर दी जाएगी। इससे गांव देहात क्षेत्र की प्रसूता को नॉर्मल डिलीवरी को लेकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज नहीं दौड़ना पड़ेगा गांव देहात के ही अस्पताल में सुविधा मिलने लगेगी। स्वास्थ्य विभाग और सरकार की ओर से गांव देहात की जनता को चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।