कार्यभार ग्रहण कर रूट पर चेकिंग में उतरे यात्रीकर अधिकारी
Badaun News - बदायूं में नवागत यात्रीकर अधिकारी अभिनव कुमार चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद वाहनों की चेकिंग शुरू की। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की, जिसमें पांच वाहनों के चालान और दो को सीज किया गया।...

बदायूं, संवाददाता। नवागत यात्रीकर अधिकारी अभिनव कुमार चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद वाहनों की चेकिंग का सिलसिला शुरू कर दिया है। यात्रीकर अधिकारी ने शहर के अलावा उझानी, कादरचौक, बरेली, बिल्सी रोड पर वाहनों की चेकिंग की। यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति का ट्रांसफर शासन ने बरेली कर दिया है। उनके स्थान पर एटा से अभिनव कुमार चौधरी यहां आये हैं। नवागत यात्रीकर अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एआरटीओ प्रशासन आरबी गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद जिले के रूट के बारे में जानकारी ली और चेकिंग शुरू कर दी। यात्रीकर अधिकारी ने सामान्य वाहनों के साथ-साथ स्कूल वाहन की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान कुल पांच वाहनों के चालान किए दो सीज कर दिए। यात्रीकर अधिकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर से संचालित बस भी नियम की धज्जियां उड़ाती मिली। इस बस का भी चालान किया है। यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि अनधिकृत तरीके से वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। यातायात के नियमों का पालन करने के साथ-साथ सरकार के लिए राजस्व देना प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।