ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंमन्नत पूरी हुई तो मुस्लिम परिवार ने बेटी को कराया गंगा स्नान 

मन्नत पूरी हुई तो मुस्लिम परिवार ने बेटी को कराया गंगा स्नान 

कछला के एक मुस्लिम परिवार को गंगा में अटूट आस्था है। परिवार के दंपति ने गंगा से पुत्री की मन्नत मांगी थी। उनकी मन्नत पूरी हुई तो परिवार ने खुशी मनाई। मंगलवार को गुरुपूर्णिमा के दिन परिवार ने पुत्री...

गुरु पूर्णिमा के दिन कछला के भागीरथ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इनके बीच एक मुस्लिम परिवार ने सबको चौंका दिया। कछला निवासी सलमान और राजू एक ही परिवार के सदस्य...
1/ 3गुरु पूर्णिमा के दिन कछला के भागीरथ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इनके बीच एक मुस्लिम परिवार ने सबको चौंका दिया। कछला निवासी सलमान और राजू एक ही परिवार के सदस्य...
गुरु पूर्णिमा के दिन कछला के भागीरथ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इनके बीच एक मुस्लिम परिवार ने सबको चौंका दिया। कछला निवासी सलमान और राजू एक ही परिवार के सदस्य...
2/ 3गुरु पूर्णिमा के दिन कछला के भागीरथ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इनके बीच एक मुस्लिम परिवार ने सबको चौंका दिया। कछला निवासी सलमान और राजू एक ही परिवार के सदस्य...
गुरु पूर्णिमा के दिन कछला के भागीरथ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इनके बीच एक मुस्लिम परिवार ने सबको चौंका दिया। कछला निवासी सलमान और राजू एक ही परिवार के सदस्य...
3/ 3गुरु पूर्णिमा के दिन कछला के भागीरथ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इनके बीच एक मुस्लिम परिवार ने सबको चौंका दिया। कछला निवासी सलमान और राजू एक ही परिवार के सदस्य...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 17 Jul 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कछला के एक मुस्लिम परिवार को गंगा में अटूट आस्था है। परिवार के दंपति ने गंगा से पुत्री की मन्नत मांगी थी। उनकी मन्नत पूरी हुई तो परिवार ने खुशी मनाई। मंगलवार को गुरुपूर्णिमा के दिन परिवार ने पुत्री माहिरा को गंगा स्नान कराकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। गुरु पूर्णिमा के दिन कछला के भागीरथ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इनके बीच एक मुस्लिम परिवार ने सबको चौंका दिया। कछला निवासी सलमान और राजू एक ही परिवार के सदस्य हैं। मंगलवार को राजू अपनी पत्नी गुलशन, सलमान अपनी पत्नी गुलिश्ता और बच्चों के साथ कछला घाट पहुंचे। परिवार ने गंगा स्नान के बाद वहां पूजन किया। गुलशन ने बताया कि उनका परिवार गंगा में आस्था रखता है। गंगा मईया के आशीर्वाद से उसे पुत्री माहिरा हुई है। बच्ची करीब चार महीने की हो गई है। उसके जन्म के लिए गंगा को शुक्रिया करने आई थीं। साथ ही उन्होंने बच्ची के स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की मन्नत भी मांगी।

ससुराल में पता चला गंगा की आस्था

कछला के मुस्लिम परिवार की दो महिलाओं में एक की शादी तीन और एक की पांच वर्ष पहले हुई है। निकाह के बाद वे कछला स्थित ससुराल में आईं थीं। यहां पर गंगा के प्रति ससुराल वालों की आस्था पर कुछ दिनों तक हिचकिचाई लेकिन अब वह गंगा स्नान भी करती हैं। उन्होंने बताया कि गंगा मईया ने हमेशा उनकी मन्नत पूरी की है। 

 

मुंडन भी कराता है परिवार

गुलशन व गुलिस्ता की मानें तो उनका परिवार गंगा में न सिर्फ आस्था है बल्कि वे रीतियों को भी मानते हैं। बच्चा बड़ा होने पर बच्चे का गंगा तट मुंडन कराया जाएगा।  

परिवार से रिश्तेदार नाखुश

कछला निवासी राजू और सलमान का परिवार के रीति रिवाजों के चलते रिश्तेदार भी दूरियां बना ली हैं। इसके बाद भी परिवार के सदस्यों ने गंगा में आस्था को नहीं छोड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें