
हत्या कर लाश गायब करने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
संक्षेप: Badaun News - कोर्ट के आदेश पर उसावां थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू हत्या कर लाश गायब करने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हत्या कर लाश गायब करने वाले चार ल
उसावां। बहन के घर आए शाहजहांपुर के युवक की हत्या कर लाश गायब करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर उसावां थाना पुलिस ने पचदियोरा दीवान नगर के रहने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक अपनी बहन के घर आया था। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सुखपाल पुत्र झम्मन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई चंद्रपाल 7 मई 2025 को अपनी बहन रामकली पत्नी अजयपाल के गांव पचदियोरा दीवान नगर थाना उसावां घूमने के लिए आया था और उस दिन उनके घर पर ही रुका।
अगले दिन सुबह 10 बजे चंद्रपाल को गांव पचदियोरा दीवान नगर के ही रहने वाला अभिषेक पुत्र अनंगपाल बहन रामकली के घर से अपने साथ बुलाकर ले गया। अभिषेक के साथ विशाल पुत्र गौतम, राघवेंद्र पुत्र भगवान सिंह और विवेक पुत्र अनंगपाल भी थे। इस दौरान गांव के ही देवेंद्र पुत्र लेखपाल, दियान सिंह पुत्र अजयपाल, झाझन पुत्र खुशाली, सोनी पुत्र यादराम और ओमवीर पुत्र तोताराम ने चंद्रपाल को उनके साथ जाते हुए देखा था, लेकिन चंद्रपाल शाम तक बहन के घर वापस नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई। गवाहों के बताने पर जब उपरोक्त लोगों के घर पहुंचे तो वे घर पर नहीं मिले और अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए। इसके बाद 14 मई 2025 को सुबह 9 बजे मौसमपुर गांव के पास स्थित मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में चंद्रपाल की पैंट व पल्लू मिली। तब सुखपाल को यकीन हो गया कि अभिषेक, विशाल, राघवेंद्र और विवेक ने चंद्रपाल को घर से बुलाकर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश गायब कर अपने घरों से फरार हो गए। सुखपाल ने उसावां थाने में रिपोर्ट लिखाने के कई चक्कर लगाए लेकिन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और खानापूर्ति करते हुए 23 मई 2025 को केवल गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसके बाद सुखपाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या कर लाश गायब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




