Municipality Arranges Bonfires for Winter Relief नगर पंचायत ने प्रमुख स्‍थानों पर जलवाए अलाव, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMunicipality Arranges Bonfires for Winter Relief

नगर पंचायत ने प्रमुख स्‍थानों पर जलवाए अलाव

Badaun News - नगर पंचायत प्रशासन ने सर्दी से राहत के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। अध्यक्ष ज्योति रानी ने बताया कि मेन चौराहा, बस स्टैंड और बाजार तिराहे के आसपास लकड़ी के अलाव जलाए जा रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत ने प्रमुख स्‍थानों पर जलवाए अलाव

नगर पंचायत प्रशासन ने विभिन्‍न स्‍थानों पर अलाव की व्‍यवस्‍था की है। नगर पंचायत की अध्‍यक्ष ज्‍योति रानी ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर में मेन चौराहा, नगर पंचायत गेट, बस स्टैंड, होली चौक, मेन मार्केट और बाजार तिराहे के आसपास लकड़ी के अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर के प्रत्‍येक वार्ड में अलाव की व्‍यवस्‍था की गई है। सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और अधिक स्‍थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ गांवों में प्रधानों ने अलाव जलवाने का काम शुरू कर दिया है। कुंवरगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत गरुईया, कल्लिया काजमपुर, कैली, दरावनगर, आजमगंज मढि़या आदि गांवों में लोगों के लिए अलाव जलवाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।