नगर पंचायत ने प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
Badaun News - नगर पंचायत प्रशासन ने सर्दी से राहत के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। अध्यक्ष ज्योति रानी ने बताया कि मेन चौराहा, बस स्टैंड और बाजार तिराहे के आसपास लकड़ी के अलाव जलाए जा रहे हैं।...

नगर पंचायत प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर पंचायत की अध्यक्ष ज्योति रानी ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर में मेन चौराहा, नगर पंचायत गेट, बस स्टैंड, होली चौक, मेन मार्केट और बाजार तिराहे के आसपास लकड़ी के अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की गई है। सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ गांवों में प्रधानों ने अलाव जलवाने का काम शुरू कर दिया है। कुंवरगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत गरुईया, कल्लिया काजमपुर, कैली, दरावनगर, आजमगंज मढि़या आदि गांवों में लोगों के लिए अलाव जलवाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।