Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMunicipal Complex Roof Collapses Long-standing Fears Realized

उझानी पालिका शॉपिंग कांप्लेक्स का गिरा लिंटर

Badaun News - नगर पालिका कांप्लेक्स का लेंटर बारिश के चलते अचानक गिर गया। 20 दिन पहले इसी जगह का प्लास्टर भी गिर चुका था। दुकानदारों ने मरम्मत की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गनीमत यह रही कि लिंटर गिरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 2 Sep 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
उझानी पालिका शॉपिंग कांप्लेक्स का गिरा लिंटर

जिसका डर था आखिर वही हुआ। लंबे समय से जर्जर चले आ रहे नगर पालिका कांप्लेक्स के बरामदे गैलरी का लेंटर आज भरभरा कर बारिश के चलते अचानक ढह गया। हाल ही में 20 दिन पहले इसी जगह के लेटर का प्लास्टर छूटकर गिरा था। इसकी कांप्लेक्स के दुकानदारों ने पालिका अध्यक्ष और ईओ से शिकायत कर मरम्मत करने की गुहार लगाई थी। गनीमत रहीं जिस समय लिंटर गिरा उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। नगर पालिका का घंटाघर चौराहे पर शॉपिंग कांप्लेक्स बना हुआ है। जिसकी बिल्डिंग लंबे समय से जर्जर हो चुकी है। इसी शॉपिंग कांप्लेक्स में सराफ ट्रेलर किराना के साथ इंडेन गैस की एजेंसी का भी ऑफिस है।

गैस एजेंसी के सामने भी पूरे बरामदे का लेंटर क्षतिग्रस्त हो चुका है सरिया बाहर दिख रही है। जिसकी हिन्दुस्तान अखबार ने खबर भी प्रकाशित की है। दुकानदार भी लगातार नगर पालिका से मरमत कराए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों दुकानदारों ने नगर पालिका से खुद ही मरम्मत कराए जाने की अनुमति देने की मांग की थी। वह भी नहीं दी गई। और न ही मरम्मत कराई गई। जिससे कभी भी शॉपिंग कंपलेक्स की पूरी बिल्डिंग धराशाई हो सकती है।