ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंएसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिरा युवक , पिटाई का आरोप

एसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिरा युवक , पिटाई का आरोप

एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए लेकर पहुंची अलापुर पुलिस के होश तब उड़ गए जब शांतिभंग का एक आरोपी युवक एसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिर...

एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए लेकर पहुंची अलापुर पुलिस के होश तब उड़ गए जब शांतिभंग का एक आरोपी युवक एसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिर...
1/ 2एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए लेकर पहुंची अलापुर पुलिस के होश तब उड़ गए जब शांतिभंग का एक आरोपी युवक एसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिर...
एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए लेकर पहुंची अलापुर पुलिस के होश तब उड़ गए जब शांतिभंग का एक आरोपी युवक एसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिर...
2/ 2एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए लेकर पहुंची अलापुर पुलिस के होश तब उड़ गए जब शांतिभंग का एक आरोपी युवक एसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिर...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 11 May 2019 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए लेकर पहुंची अलापुर पुलिस के होश तब उड़ गए जब शांतिभंग का एक आरोपी युवक एसडीएम कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़ा।

कोर्ट में ही उसकी हालत बिगड़ गई। एसडीएम ने उसे तत्काल सीएचसी पर भर्ती कराने को कहा तो परिजनों ने कोर्ट सामने पोल खोल दी कि आलापुर पुलिस ने युवक यह हालत पिटाई करके बनाई है। आरोप लगाया कि हिरासत में रखकर पिटाई की है। पुलिस का कहना है कि युवक मिर्गी रोग से पीड़ित है, मारपीट नहीं हुई।पूरा मामला आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अठर्रा कुनियां का है। यहां के रहने वाले मिंटू पुत्र ओमकार उम्र 22 वर्ष को आपसी लड़ाई झगड़े में गुरुवार शाम को आलापुर थाना पुलिस उठा कर ले गई थी।

पीड़ित का आरोप है कि बेटे ने बताया था कि मेरी कल शाम पुलिस ने थाना में बंद करके पिटाई की। जिससे मिंटू की हालत खराब हो गई। हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने चालान कर दिया। पीड़ित की मां ने बताया कि चालान को न्यायालय में लाते समय बेटा बेहोश होकर गिर पड़ा। हालत गंभीर देखते हुए एसडीएम कोर्ट ने उसे भर्ती करने को कहा। जिस पर आरोपी को दातागंज सीएचसी पर भर्ती कराया गया।

शांति भंग के आरोप में कोर्ट में लाए गए युवक को दौरे पड़ रहे थे। हालत गंभीर थी। उसे उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया था, बाद में शाम को जमानत कर दी है।

कुंवर बहादुर सिंह, एसडीएम दातागंज

युवक के शरीर में कोई इंजरी नहीं थी, जिला अस्पताल ले गए, जरा देर में ठीक हो गया। डाक्टरों ने ब्लडप्रेशर लो तथा दौरे बताए। परिजन तो बेवजह गलत आरोप लगा रहे हैं।

कृष्ण गोपाल शर्मा, एसओ अलापुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें