ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंजूता उतार अभियान से शुरू हुई विवि परीक्षा

जूता उतार अभियान से शुरू हुई विवि परीक्षा

विवि परीक्षा में इस बार कड़ी सख्ती दिखाई दे रही है। ऐसे में परीक्षा देने आ रहे छात्र-छात्राओं से उनके जूते तक उतरवाए जा रहे हैं। इसको लेकर कई परीक्षार्थियों ने नाराजगी भी जताई...

जूता उतार अभियान से शुरू हुई विवि परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 08 Mar 2018 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

विवि परीक्षाएं शुरु होने के साथ ही चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस बार विवि परीक्षा में शासन की ओर से नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए खासा जोर रहा है। ऐसे में महाविद्यालय भी परीक्षार्थियों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है।

परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए इस बार सभी महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पर इतने पर भी महाविद्यालय परीक्षार्थियों को सहूलियत नहीं दे पा रहा है। परीक्षा देने आ रहे सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के साथ ही उनके जूते तक उतरवाकर कमरों के बाहर रखवाए जा रहे हैं। ऐसे में कई परीक्षार्थी इसका विरोध भी कर रहे हैं। गुरुवार को शहर के दास डिग्री कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय में भी इसी बात को लेकर परीक्षार्थियों ने नाराजगी जताई। इसके बाद प्राचार्य ने विवि की नियमावली का हवाला देते हुए सभी को शांत करा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें