ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंदो शिफ्टों में बनेगी रोडवेज की एमएसटी

दो शिफ्टों में बनेगी रोडवेज की एमएसटी

यात्री अब रोडवेज की एमएसटी सुबह में जल्दी और देर रात बनवा सकेंगे। इसके लिए जल्द दो शिफ्टों में एमसटी काउंटर खोला जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह आठ से दो और दूसरी शिफ्ट में रात नौ बजे काउंटर खुला रहेगा।परिवहन...

दो शिफ्टों में बनेगी रोडवेज की एमएसटी
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 23 Jul 2017 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

यात्री अब रोडवेज की एमएसटी सुबह में जल्दी और देर रात बनवा सकेंगे। इसके लिए जल्द दो शिफ्टों में एमसटी काउंटर खोला जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह आठ से दो और दूसरी शिफ्ट में रात नौ बजे काउंटर खुला रहेगा।परिवहन निगम यात्रियों की सुगमता का पूरा ध्यान रख रहा है। इसको लेकर एमएसटी काउंटर दो शिफ्टों में खोलने का निर्णय लिया है। वर्तमान में एमएसटी काउंटर दस से पांच बजे तक खोला जा रहा है। यह टाइम अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यस्त होता है। ऐसे में इन लोगों को एमएसटी, ओपन कार्ड बनवाने, रिचार्ज करवाने के लिए या तो जल्दी दफ्तर छोड़ना पड़ता है या फिर सुबह में देर से पहुंचना होता है। इसी के चलते निगम ने सरकारी समय को ध्यान में रखकर दो शिफ्टों में काउंटर खुलवाने का प्रस्ताव पास किया है। एआरएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द दो शिफ्टों में एमएसटी काउंटर खुलवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें