कछला से उझानी और उसावां से कलान तक हाईवे जाम, दम घुटने से व्यापारी की मौत
कांवड़ियों के सैलाब से मुरादाबाद-फर्रूखाबाद व बरेली-मथुरा हाईवे 6 घंटे तक जाम रहा। जाम में फंसे लोग और कांवड़िये परेशान हुए। एक व्यापारी की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग और...
उसावां। कांवड़ियों का सैलाब सड़कों पर आया तो मुरादाबाद-फर्रूखाबाद व बरेली-मथुरा हाईवे जाम हो गया। छह घंटे तक जाम रहे हाईवे पर आम जन के साथ-साथ कांवड़ियां खुद फंसे रहे और परेशान हुए। घंटों जाम में फंसने के बाद हाहाकार मच गया। पुलिस का पसीना छूट गया और जाम खुलवाना मुश्किल हो गया। एमएफ हाईवे पर इसी जाम में फंसे व्यापारी की हालत बिगड़ गई। पुलिस व्यापारी को लेकर अस्पताल लेकर आई लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। सोमवार को बदायूं-फर्रूखाबाद मार्ग पर दिनभर जाम लगा रहा है। उसावां कस्बा के समीपवर्ती कलान थाना क्षेत्र में काली माता मंदिर से पटना देवकली शिव मंदिर तक एक किलोमीटर तक लंबा जाम रहा। जाम में सोमवार की दोपहर करीब एक बजे से जाम लगना शुरू हुआ जो शाम को छह बजे तक लगा रहा है। छह घंटे तक जाम में रोडवेज बसें, ट्रैक्टर ट्राली फंसे रहे। पैदल यात्रियों को भी शिव मंदिर तक पहुंचना मुश्किल था, ऐसी स्थिति में गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग, कांवड़िया से परेशान हो गए। बरसात के बाद कावड़ियों ने राहत की सांस ली। इन छह घंटों के जाम से लोग परेशान हुए और फिर लोगों को खेतों से उतरकर भी जाना पड़ा है। दोपहिया वाहन खेतों में उतर गए और निकले। जिससे लोगों को काफी परेशान हुई है। बतादें कि उसावां से कलान तक रूट डायवर्जन न होने की वजह से जाम लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।