नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन मैदान ध्वजारेहण के बाद की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने झंडारोहण किया। राज्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत सौभाग्य का दिन है। हमारे देश और प्रदेश की तरक्की को विश्व देख रहा है। सैनिकों की जांबाजी और चौकसी से देश की सरहदें सुरक्षित हैं। बदायूं पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल ने मार्चपास्ट किया। स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा जिलेभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कलक्ट्रेट पर डीएम कुमार प्रशांत, पुलिस ऑफिस पर संकल्प शर्मा विकास भवन में सीडीओ निशा अनंत ने ध्वजारोहण किया।
अगली स्टोरी