ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंभारतबंद से पूर्व ककराला की अवाम को शांति का संदेश

भारतबंद से पूर्व ककराला की अवाम को शांति का संदेश

भारत बंद से पूर्व पुलिस प्रशासनिक अमले ने की ककराला की आवाम के सामने शांति संदेश के तहत बैठक...

भारत बंद से पूर्व पुलिस प्रशासनिक अमले ने की ककराला की आवाम के सामने शांति संदेश के तहत बैठक...
1/ 2भारत बंद से पूर्व पुलिस प्रशासनिक अमले ने की ककराला की आवाम के सामने शांति संदेश के तहत बैठक...
भारत बंद से पूर्व पुलिस प्रशासनिक अमले ने की ककराला की आवाम के सामने शांति संदेश के तहत बैठक...
2/ 2भारत बंद से पूर्व पुलिस प्रशासनिक अमले ने की ककराला की आवाम के सामने शांति संदेश के तहत बैठक...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 08 Jan 2020 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत बंद से पूर्व पुलिस प्रशासनिक अमले ने की ककराला की आवाम के सामने शांति संदेश के तहत बैठक की।

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए अधिकारियों ने इलाके के संभ्रांत लोगों से मुलाकत की। मंगलवार को ककराला पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर, एसडीएम सदर पारस नाथ मौर्य, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ईओ ककराला राम सिंह और थाना प्रभारी केजी शर्मा मौजूद थे।

उन्होंने बैठक में मौजूद सभी संभ्रांत लोगों से बुधवार को भारत बंद देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से रहने की हिदायत दी और किसी भी तरह से उग्र प्रदर्शन करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं।विदित रहे, कि दिल्ली के जेएनयू में दो गुटों के बीच हुई हिंसा के मद्देनजर देशव्यापी भारत बंद का आह्वान कुछ संगठनों द्वारा किया गया है।

जिसे लेकर ककराला में भी बाजार और संस्थाएं बंद रखने का आह्रान किया गया है। इस मौके पर नगर के संभ्रांत लोग सभासद मस्जिदों के इमाम व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें