ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंखाना खाते समय महिलाओं को नहीं घूर सकेंगे पुरुष सिपाही

खाना खाते समय महिलाओं को नहीं घूर सकेंगे पुरुष सिपाही

अब पुलिस लाइन में पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला सिपाहियों के लिए भोजन करते समय झिझकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एसएसपी अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में जिला महिला भोजनालय का शुभारंभ...

अब पुलिस लाइन में पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला सिपाहियों के लिए भोजन करते समय झिझकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एसएसपी अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में जिला महिला भोजनालय का शुभारंभ...
1/ 2अब पुलिस लाइन में पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला सिपाहियों के लिए भोजन करते समय झिझकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एसएसपी अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में जिला महिला भोजनालय का शुभारंभ...
अब पुलिस लाइन में पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला सिपाहियों के लिए भोजन करते समय झिझकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एसएसपी अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में जिला महिला भोजनालय का शुभारंभ...
2/ 2अब पुलिस लाइन में पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला सिपाहियों के लिए भोजन करते समय झिझकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एसएसपी अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में जिला महिला भोजनालय का शुभारंभ...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 12 Feb 2019 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के लिए अगल से भोजनालए की व्यवस्था की गई है। कारण साफ है, पुलिस भोजनालय में खाना खाते समय महिला सिपाही असहज रहतीं थी। इस बात को भांपकर एसएसपी ने महिला सिपाहियों के लिए अलग कैंटीन खोल दी।

एसएसपी ने कुछ माह पहले जनपद के थानों का निरीक्षण कर मेस की हकीकत से रूबरू हुए थे। वहीं उन्होंने पुलिस लाइन में मौजूद पुरूष भोजनालय में ही महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा भोजन पर विचार विर्माश किया। जिस पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ अपत्तियां जाहिर की गई। जिसके मद्देनजर एसएसपी ने जनपद के पहले मॉडल महिला भोजनालय का शुभारंभ किया। इस भोजनालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।इधर थानों में मेस की हालत ठीक न होने पर एसएसपी के निर्देशन में मॉडल भोजनालय के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। एसएसपी ने बताया कि अधिकतर थानों में निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही सभी थानों में एक आदर्श मेस बन जाएगी। जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सीओ लाइन भूषण वर्मा सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें