ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंमेला ककोड़ा में नहीं पहुंची बिजली, चलेंगे जनरेटर

मेला ककोड़ा में नहीं पहुंची बिजली, चलेंगे जनरेटर

ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...

ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
1/ 4ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
2/ 4ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
3/ 4ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
4/ 4ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 13 Nov 2018 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गंगा की कटरी में गंगा घाट पर शुरू होने जा रहा है, तमाम तैयारियां जिला पंचायत कर चुकी है। बिजली व्यवस्था मेला ककोड़ा तक नहीं पहुंच पा रही है।

अस्थाई बिजली व्यवस्था करने में भी बिजली विभाग फेल हो रह है, बिजली खर्चा से ज्यादा व्यवस्था का खर्चा आ रहा है। इसकी वजह से इस बार दूर होने की वजह से मेला ककोड़ा में बिजली सप्लाई नहीं पहुंचेगी अब जिला पंचायत जनरेटर से व्यवस्था करने में लगा हुआ है।मां भागीरथी के तट पर मेला ककोड़ा की 16 नवंबर से ककोड़ा देवी से झंडी पहुंच जाएगी।

इसके बाद से बिजली सप्लाई की जरूरत शुरू हो जाएगी, वहीं 23 नवंबर को मेला ककोड़ा पर मुख्य स्नान होगा और 22 अक्टूबर को मेला ककोड़़ा का उदघाटन किया जाएगा। इसको लेकर जिला पंचायत की तैयारियां परवान चढ़ चुकी हैं, इस बीच बिजली व्यवस्था को लेकर अफसर भागदौड़़ में लगे हुए हैं। मेला ककोड़ा पर 60 व 66 केबीए के पांच जनरेट लाने के लिए व्यवस्था में लगे हुए हैं। जिससे मेला ककोड़ा पर झंडी पूजन तक जनरेटर व्यवस्था को सुचारू किया जा सकें।

इस बार मेला ककोड़ा कादरचौक से काफी दूर है अधिकारियों की माने तो कादरचौक से मेला ककोड़ा करीब आठ से दस किलोमीटर की दूरी है और मेला ककोड़ा से पांच किलोमीटर दूर पहले ही बिजली सप्लाई व्यवस्था खत्म है, जो कि कासगंज जिले के पटियाली तहसील तथा सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव में जाकर बिजली सप्लाई खत्म होती है। मगर मेला ककोड़ा इस गांव से करीब पांच किलोमीटर और आगे है। जिसकी वजह से मेला ककोड़ा तक बिजली सप्लाई ले जाना मुश्किल है।

यहां तक अस्थाई लाइन के साथ अगर बिजली सप्लाई को प्रशासन ले जाता है तो बिजली सप्लाई खर्चा से ज्यादा व्यवस्था में खर्चा हो रहा है। बिजली विभाग भी मेला ककोड़़ा तक बिजली सप्लाई पहुंचाने में हाथ पांव फुला रहा है। इसकी वजह से इस बार मेला ककोड़ा तक बिजली की सप्लाई नहीं पहुंचेगी, इस बार जनरेटर से ही बिजली सप्लाई की व्यवस्था मेला ककोड़ा पर दी जाएगी। इसके लिए मेला ककोड़ा पर एक अलग साइड में अस्थाई बिजली घर बनाया जा रहा है।

जिसमें जनरेटरों को लगाकर पूरे मेला में सप्लाई दी जाएगी।दुकानदारों को दिया जाएगा अस्थाई कनेक्शनमेला ककोड़ा रोशनी की व्यवस्था में जिला पंचायत जनरेटर व्यवस्था लगा रहा है। इससे मेला में लगाने वाले दुकानदारों एवं झूला, चरख, थियेटर व कार्यालयों के अलावा सरकारी तबुंओं तक बिजली की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए जिला पंचायत मेला ककोड़ा में अस्थाई कनेक्शन देगा और पैसा की वसूली की जाएगी।

तंबुओं को भी मिलेगा कनेक्शन

गंगा तट पर मेला ककोड़ा में जिला पंचायत द्वारा बिजली का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे पूरे मेला में दुकानों से लेकर कार्यालयों तक तो जनरेटर बिजली की सप्लाई दी जाएगी। वहीं साथ में जनता के डेरा, तंबुओं में भी बिजली की सप्लाई दी जाएगी, इसको लेकर अस्थाई कनेक्शन भी दिए जाएंगे।

मेला ककोड़ा पर बिजली सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है, जनरेटर की व्यवस्था में लगे हैं, चूंकि कादरचौक से मेला की दूरी काफी है, खर्चा ज्यादा होगा और दिक्कत भी बहुत होगी, इसलिए जनरेटर मंगवाए हैं।

केपी वर्मा, एई जिला पंचायत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें