ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंचार बच्चों की मौत के मामले में लिए जाएंगे सैंपल

चार बच्चों की मौत के मामले में लिए जाएंगे सैंपल

गला सूजने एवं दम घुटने के बाद लगातार गांव में चार बच्चों की मौत हो गई। गांव में चार बच्चों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है और गांव के लोगों में दहशत का महौल है। इस मामले में शासन और प्रशासन ने...

चार बच्चों की मौत के मामले में लिए जाएंगे सैंपल
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 29 Nov 2018 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार की सुबह सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें शासन से चार बच्चों की मौत के बाद मिले निर्देशों पर वार्ता की है। जिसमें सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि बच्चों की मौत को लेकर बीमारी का कारण जानने के लिए जांच की जाए। इसके लिए गांव में जिन बच्चों में लक्ष्ण हैं, उनके सैंपल लिए जाएं। सैंपल से जांच कराकर लैव पर बीमारी का पता चलें। क्योंकि गांव में 142 बच्चों को लक्षणों के आधार पर गेलियां खाने को दी गई हैं। जिससे बीमारियों से बचाया जा सके और बच्चे सुरक्षित रह सकें। सीएमओ ने गुरूवार सुबह को नोडल अधिकारी समेत डाक्टरों की टीम को गांव में रवाना किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें