ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबाजार का नाम कर दिया ‘अभिनंदन

बाजार का नाम कर दिया ‘अभिनंदन

अभिनंदन की वीरगाथा और देश की सेना के पराक्रम के साथ आम जनमानस झूम उठा है।

बाजार का नाम कर दिया ‘अभिनंदन
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 02 Mar 2019 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

अभिनंदन की वीरगाथा और देश की सेना के पराक्रम के साथ आम जनमानस झूम उठा है। आसमान में सतरंगी आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों के बीच भारत माता के जयकारे गूंज उठे।

उघैती में देशप्रेम से ओतप्रोत व्यापारियों ने मुख्य बाजार का नाम बदलकर ‘अभिनंदन बाजार कर दिया। हर दुकान पर अभिनंदन लिख दिया गया।उघैती कस्बे से महानगर चौराहे से अंदर का बाजार अब तक मुख्य बाजार के नाम से जाना जाता था। शुक्रवार को अभिनंदन के भारत लौटने की खुशी में व्यापारियों ने एक बैठक की।

इसमें मौजूद व्यापारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अब उनके बाजार को अभिनंदन मार्केट कहा जाएगा। इसके साथ ही कई दशक पुराने बाजार का नाम वीर अभिनंदन के नाम कर दिया गया। बैठक के आधा घंटे के अंदर ही हर दुकान के सामने अभिनंदन मार्केट लिख दिया गया। इस रोड की कोई भी दुकान ऐसी नहीं रही जिस पर अभिनंदन न लिखा हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें