ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबैंक के भीतर से ग्राहक के 65 हजार ले उड़ा चोर

बैंक के भीतर से ग्राहक के 65 हजार ले उड़ा चोर

थाना कादरचौक के गांव खिरिया बाकरपुर निवासी किसान ब्रजपाल के थैले से एसबीआई ब्रांच से 65 हजार की नगदी चोरी हो गई। पीड़ित ग्राहक ने बैंक कर्मचारियों को भी दी। चोर पकड़ा नहीं जा सका। पीड़ित की तहरीर पर...

बैंक के भीतर से ग्राहक के 65 हजार ले उड़ा चोर
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 25 Aug 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना कादरचौक के गांव खिरिया बाकरपुर निवासी किसान ब्रजपाल के थैले से एसबीआई ब्रांच से 65 हजार की नगदी चोरी हो गई। पीड़ित ग्राहक ने बैंक कर्मचारियों को भी दी। चोर पकड़ा नहीं जा सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोपहर दो बजे के लगभग खिरिया बाकरपुर निवासी ब्रजपाल गेहूं बेचकर 40 हजार रुपए लेकर आया और 23 हजार रुपए एसबीआई शाखा में अपने खाते से निकालकर गेहूं के कट्टे में रख लिए। वह रुपए लेने के बाद बैंक की पासबुक पूरी लगाने लगा। इसी बीच कट्टे से किसी ने किसान के रुपए चोरी कर लिए। किसान ने बैंक कर्मचारियों को चोरी की सूचना दी। जिन्होंने मामले को हल्के में लिया। जबकि बैंक में दो गार्डों के अलावा दो पुलिस कर्मी गेट पर तैनात रहते हैं। अगर किसान की सूचना पर बैंक का मुख्यद्वार बंद कर बैंक में मौजूद लोगों की तलाशी ले ली गई होती तो चोर का पता चल सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाखा प्रबंधक से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो बताया गया कि वह पिछले 15 दिनों से खराब है। सीसीटीवी कैमरे खराब होने की सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी है। एक दो दिन में कैमरे सही हो जाएंगे। जय कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक एसबीआई उझानी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें