दहगवां में लंपी के बढ़ रहे केस, नहीं मिल रहा उपचार
लंपी वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है। इसकी वजह से गोवंश पालक परेशान हैं। दहगवां क्षेत्र के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं। गोवंश पालकों का कहना है कि...

दहगवां। लंपी वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है। इसकी वजह से गोवंश पालक परेशान हैं। दहगवां क्षेत्र के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं। गोवंश पालकों का कहना है कि क्षेत्र में गोवंश के टीके भी नहीं लगे हैं, जबकि विभागीय अफसर शत-प्रतिशत गोवंश के टीका लगने का दावा कर रहे हैं।
दहगवां समेत गांव आंतर, ढेल, समसपुर भूड़, नगलिया, उस्मानपुर, रसूलपुर कलां, रामपुर टप्पा वैश्य आदि में लोगों के पालतू गोवंश व छुट्टा गोवंशों में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। सूचना के बाद भी पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा उपचार की व्यवस्था नहीं की जा रही है। आंतर में भी कई गोवंश लंपी की चपेट में हैं। गोवंश पालकों का कहना है लंपी से ग्रस्त छुट्टा गोवंश के घूमने से लंपी के केस बढ़ रहे हैं। लंपी के चलते अब तक कई गोवंश की मौत हो चुकी है। सीवीओ डॉ. एके जादौन ने बताया कि शत-प्रतिशत गोवंश के लंपी से बचाव के लिए वैक्सीन लग चुकी है। टीम को भेजकर दहगवां क्षेत्र में लंपी का उपचार कराया जायेगा।
