Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsLineman Attacked by Armed Assailants in Salarpur Police Investigation Underway

लाइनमैन पर आधी रात हमला, वर्दीधारी बदमाशों ने पीटकर खंती में फेंका

Badaun News - सालारपुर विद्युत उपकेंद्र पर काम कर रहे लाइनमैन छोटे पर देर रात जानलेवा हमला हुआ। वह एक टूटे तार की मरम्मत के लिए गए थे। लौटते समय बोलेरो सवार बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटा और खंती में फेंक दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 10 Aug 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
लाइनमैन पर आधी रात हमला, वर्दीधारी बदमाशों ने पीटकर खंती में फेंका

सालारपुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर कार्यरत लाइनमैन छोटे पर शुक्रवार देर रात जानलेवा हमला हो गया। वह रात करीब 11 बजे कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बनेई गांव में केवल टूटने की सूचना पर गया था। काम पूरा कर लौटते समय बोलेरो सवार आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि कार सवार सभी लोग खाकी वर्दीधारी बदमाशों थे। आरोप है कि हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा और गंभीर हालत में खंती में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल लाइनमैन ने हमले के बाद विभागीय अधिकारियों को फोन पर घटना की सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया।

काफी देर बाद गांव के कुछ लोग मौके से गुजरे तो उन्होंने खंती में पड़े घायल को देखा। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और घर पहुंचाया। लाइनमैन छोटे का कहना है कि अधिकारी देर रात काम पर जाने का दबाव बनाते हैं, मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसे बिना सुरक्षा इंतज़ाम के खतरनाक समय में भेजा गया। लाइनमैन छोटे के परिवार में घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि बिजली बहाली जैसे खतरनाक काम के दौरान रात में कोई सुरक्षा नहीं दी जाती। उन्होंने विभागीय लापरवाही पर सवाल उठाते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मामले में इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह का कहना है कि रात में तार जोड़ कर लौट रहे लाइनमैन के साथ मारपीट की घटना हुई है। उसके द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे उनकी जांच की जा रही है। फिलहाल बोलोरो सवार कई लोगों द्वारा पीटने की बात गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।